एक आम इंसान की कहानी
में आपको बताना चाहता हूं की आम इंसान होना कितनी बुरी बात होती है जब आप एक आम इंसान होते है ना । तब आपको दुनिया बहुत बुरी नजरों से देखती है। दुनिया में रहने वालो को लगता है की आप एक आम इंसान हो उनका क्या कर सकते हो हम तो आमिर लोग है ये लोग हमारा क्या कर सकते है और यही लोग उनकी खूब मारते है और एक नॉर्मल फैमिली वाला इंसान सोचता है की कुछ भी हो जाए हम एक दिन बहुत आमिर हो जायेगे जब तक आमिर इंसान उसकी खूब मारता है
सायाद मेरे सब्द गलत हो सकते है पर मेरी फीलिंग सही है।
एक नॉर्मल फैमिली वाला इंसान अपने परिवार को लेकर गाव से सहर आता है यही सोचकर की में अपने परिवार को बाज़ार में खुश रखुगा गाओ में क्या रखा है खाने के लिए।
और अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दुगा और हमने इसी जिंदगी जी है यह हमारे बच्चों को नहीं जीनी पड़े इसी आस में मा बाप अपने परिवार को लेकर बाज़ार आ जाते है यही से उनके दिन बुरे चालू हो जाते है उन्हें पहले नोकरी नहीं मिलती और मिलती भी तो उनकी व्हा कोई इजत नहीं करता क्योंकि वह पड़े लिखे नहीं होते है पर परिवार के लिए दिन रात मेहनत करते है और उनके लिए दो वक़्त की रोटी का इतजाम करते है एक छोटा सा मकान किराए पर लिए है और अपने परिवार के साथ खुश रहते है।
इसी बीच डेट लॉकडाउन हो जाता है अब वह इंसान को नोकरी नहीं मिलती है वह अपने मालिक के पास जाता है मालिक कहता है हम क्या कर सकते है।बात मालिक की सही है पर उस इंसान के पास कोई रास्ता नहीं होता है इसी बीच उस इंसान के लड़के को कोरोना पॉजिटिव होता है उसके लड़के को
एबुलेंस ले जाती है उसके पिता माता पिता बहुत परेशान हो जाते है उनकी नोकरी भी चली गई और लड़का कॉरोना पॉजिटिव है तो वो वापस गांव नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें 14 दिन के लिए कुरांटाइन कर रखा गया है अब वह इंसान बहुत परेशान हो जाता है वह कही नोकरी भी नहीं तलाश कर सकता है इस बीच उससे की रास्ता नहीं दिखता है उसके घर कुछ खाने के नहीं होता है और वह इंसान सुसाइट के लेता है और उसका छोटा सा सपना - सपना ही रह जाता है।
इस कहानी का सीधा मतलब है की आम इंसान के रूप में पैदा होना की कितनी बुरी बात है अगर पैदा हो भी गए तोह यह समझ लेना की अब तुमारी दुनिया वाले खूब लेने वाले है।
हा अगर तुम अपनी पीछे तक की ताकत लगा कर मेहनत करते रहे तोह याद रखना की को तुमने कमाया है अब तुम उसके मज़े नहीं ले सकते हो क्योंकि तुमने पीछे की भी ताकत लगाई हुई है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏👍👍👍👍👍👍
Comments
Post a Comment
Please Do Not Add Spam Link In the Comments box