काश उस दिन मैने कह दिया होता🙂♥️
तोह केसे है आप लोग में सूभम बैस लेकर आ गया एक और नई सच्ची घटना अपनी लाइफ से जुड़ी हुई । आज में आपको अपने लाइफ की एक छोटी सी लव स्टोरी बताना चाहता हू ।इसे आप लव स्टोरी या फिर पहला प्यार कह सकते है। कहते ने ना पहला प्यार वो प्यार होता है जिसे आप बता भी नहीं सकते और छिपा भी नहीं सकते आपको पता भी नहीं चलता बस हो जाता है। चाहे वो किसी लड़की से हो या फिर अपने स्कूल की मैडम से हो बस हो जाता है ।मतलब वो फीलिंग अलग ही लेवल की होती है। जब वो सामने आती है ना तोह ऐसा लगता है की दुनिया की सारी चीज़े रुक सी गई हो। हा थोडा फिल्मी हो सकता है पर सच है इस फीलिंग को वही समझ सकता है जिसके साथ ऐसा हुआ हो। जब वो सामने आती है तोह केवल वही वही दिखती है और सारी दुनिया ऐसा लगती है की वो जाए भाड़ में बस ऐसा इसका कोई काम नहीं रुकना चाहिए। अगर उसके सामने किसी ने हमें गाली देदी या फिर कुछ ऐसा हो गया जिसके लिए हमे इंसल्ट सी फील हो तोह ऐसा लगता है की सबसे बुरा दिन आज का ही था।हा अगर कुछ उसके सामने अच्छा हो जाए तो ऐसा लगता है की बस आज तोह बात बन गई । आज तोह पक्की वाली गर्लफ्रेंड बन जाएगी। हा तो बात कुछ ऐसी ही है मेरी भी मुझे भी प्यार हुआ एक लड़की से खेर वो तोह आज भी है 🙂 हा पर पता नहीं उसे भी है या नहीं हा तोह में बात कर रहा था एक दिन जब मैने उसे पहली बार देखा तब से वो मुझे पसंद थी मुझे लगता था की शायद उसे भी में पसंद था पर बात वही है ।लड़के भी बात करने मे डरता है और सेम सिचुएशन लड़की के साथ होती है वो भी उतना ही डरती है। तोह मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ वो भी डरती रही शायद और मेरा तोह पता ही है में तोह अभी तक नहीं कह सका उससे अगर उस दिन मैने कह दिया होता तो आज हमारा भी अच्छा रिलेशनशिप होता । तोह बस आज इतना ही रखते है शायद आप बोर हो गए हो पर मे इससे आपको बताना चाहूंगा की लाइफ बहुत छोटी सी है क्यों ना इसे ऐसे इंसान के साथ जिया जाए जिसको आप पहले से जानते हो क्योंकि किसी महान इंसान ने काहा है । की जिस इंसान को आप दिल से चाहते हो वो रिलेशनशिप बहुत अच्छा और बहुत लंबा चलता है क्योंकि हमे उसकी हर आदत मालूम होती है ऐसा नहीं है की सादी के बाद प्यार नहीं हो सकता पर पहला प्यार पहला ही होता है। तोह चलिए बस आज फिर इतना ही मिलते फिर किसी और नहीं कहानी के साथ। 👍👍👍🙏♥️♥️ 
Comments
Post a Comment
Please Do Not Add Spam Link In the Comments box