दिल से दिल तक कुछ बाते ❤️
आज भी दिल तुझे याद करता है तुझे कैसे समझाए
तुझे ना देखे एक दिन भी साल लगता है
तेरी नजर जब हमारी नजर से मिलती है तोह बस ऐसा एहसास होता है की तेरी नज़रों में क्वाराटाइन हो जाऊं और ये जिंदगी तेरे नाम कर जाउ।
प्यार हमारा जिस्म का नहीं रूह का है सायाद् इसीलिए खुदा को समय लग रहा है फाइल तेयार करने में।
हमे मालूम है इधर दिल हमारा धड़कता है तोह एहसास तोह तुमे भी होता होगा क्योंकि दिल का रिश्ते में कामयाबी नहीं गहराइयां देखी जाती है
आज कल लगता है तू मुझसे रूस गई है में तुझे बताना चाहता हू की हर आया गया कॉल किसी एक्स का नहीं होता।
अगर मेरा प्यार सच्चा होगा तोह खुदा को भी सुप्रीम कोट जाकर मेरे प्यार की गवाई देनी पड़ेगी और फैसला भी मेरे हक में होगा
में डरता हू अपने प्यार का इजहार करने से सायाद् मुझे बेरोजगार समझ कर तू मुझे मना ना कर दे इसलिए दूर से देखकर कामयाब होने की कोशिश कर रहा हू
कहते है आप किसी चीज को सीदत से चाहो तोह पूरी कायनात उसे आप से मिलाने की साज़िश में लग जाती है इसी बीच हमारी कोशिश पूरी रहेगी फिर आगे खुदा की मर्जी
#Subhambais
Comments
Post a Comment
Please Do Not Add Spam Link In the Comments box