प्यार के सच्ची कहानी | True Love Story In Hindi
प्यार के सच्ची कहानी | True Love Story In Hindi | गम की घटाओ से भी चाँद निकलेगा, ख़ुशी के झरोके आने वाले हैं। दोस्तों इस कहानी में कुछ ऐसे ही प्यार के बिताए मीठे पल के साथ हम एक सच्ची घटना को आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हु। अमन हमारे दोस्तों के ग्रुप में सबसे अलग अंदाज़ के लिए जाना वाला लड़का हैं। जैसा उसका नाम हैं वो अपने के ऊपर बिलकुल भी नहीं गया हैं। अमन का अर्थ शांत होता है पर वो बिलकुल भी नहीं है। हम सब एक साथ एथिकल हैकिंग का कोर्स करने दिल्ली आये हुए थे। हमसब दिल्ली तो आ चुके थे हमसब में कुछ बदलाव नहीं हुए पर अमन के स्वाभाव में परिवर्तन आने लगे थे वो जितना आलसी था उसमे उतना स्फूर्ति आ चूका था काफी महीन तक हमसब को इस बात राज पता तो नहीं लग रहा था, पर उसके हरकत ने हमसब को उसके राज का पर्दाफाश कर दिया। (short love story in hindi) हमारे क्लास में की एक लड़की जिसका नाम नाव्या था वो उससे काफी आकर्षित था, और उसके हरकत को देखने से पता चलता था, पर जब भी हम इसके बारे में कुछ पूछते वो बोलता ऐसा कुछ भी न...